ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गोमियां विधानसभा क्षेत्र के तेनुघाट पंचायत सहित आस पास के पंचायतो में 20 नवंबर को संपन्न मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मताधिकार किया।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट पंचायत सहित आसपास के उलगड्डा, सरहचीया, घरवाटांड में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया। बताते चले कि, तेनुघाट पंचायत में स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में तीन बूथ क्रमशः 207, 208 और 209 में कुल 2,851 मतदाताओं में से 1,481 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें बूथ संख्या 207 में कुल 994 मतदाता में से 417 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया।
जिसमें 228 पुरुष और 189 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं बुथ संख्या 208 में 836 में से 508 मतदाताओं ने मताधिकार किया, जिसमें 259 पुरुष और 249 महिला ने मत का प्रयोग किया। जबकि बूथ संख्या 209 में 1021 मतदाता में 556 मतदाताओं में से 304 पुरुष और 252 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। इस तरह उपरोक्त मतदान केंद्रों पर कुल 2851 मतदाताओं में से मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वही नए मतदाता, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता ने भी बढ़-चढ़कर और उत्साह पूर्वक चुनाव के महा पर्व में अपना योगदान दिया।
यहां नए मतदाताओं में सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, मुस्कान कुमारी, प्रिय रंजन आदि ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी वोट में शामिल रहे। सभी बूथों पर मतदान कर्मी तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे। यहां तेनुघाट पंचायत के मुखिया पति संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने भी अपना योगदान दिया।
34 total views, 4 views today