अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में 19 नवंबर को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पेवेलियन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत, सदस्यगण पी.एन. राय, कौशल किशोर मिश्र, नरेंद्र सिंह और प्रकाश कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव मो. वारिस खान (भा.प्र.से.), विशेष सचिव आशुतोष सिंह समेत एसडीआरएफ़ के समादेष्टा मो. फर्ग्गुद्दीन, अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार सहित सारण के एडीएम मुकेश कुमार, सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार मौजूद थे।
ज्ञात हो कि, प्राधिकरण के पैवेलियन में आपदा जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटकों के मंचन व मॉक ड्रिल के अलावा प्राधिकरण के पैवेलियन में लगाए गए विभिन्न स्टॉल पर आमजनों को आपदा में सुरक्षित रहने की जानकारी दी जा रही है। बड़ी संख्या में मेलार्थी पैवेलियन में पहुंचे और आपदाओं से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी हासिल की।
बिहार अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, वोलट्रोन (एआर/वीआर), उत्कर्ष एक पहल, गतिविधि, युगांतर, बिहार मौसम सेवा केंद्र, ग्रामीण समुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान, दिव्यांग जन कार्यक्रम स्टाल के माध्यम से मेला में आनेवाले पर्यटको को जागरूक किया जा रहा है।
बाढ़, भूकंप आदि आपदाओं से बचाव के लिए मेला दर्शकों को किया जा रहा जागरुक
इस अवसर पर प्राधिकरण के सदस्य पी. एन. राय ने कहा कि पवेलियन में विभिन्न स्टालों पर आने वाले जनसमूह को बाढ़, भूकंप, बज्रपात, आगलगी आदि संबंधित आपदा के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक करना हमारा प्रथम कार्य हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक की पहुंच गांव-गांव तक है। उनके माध्यम से रहिवासियों को आपदा के बारें में जानकारी दी जाएगी। कहा कि सभी हितधारकों का कर्तव्य यही होना चाहिए कि पवेलियन में आ रहे सभी जनों को आपदा से बचाव की पूरी जानकारी दें।
प्राधिकरण मेले में पवेलियन के माध्यम से बड़े स्तर तक पर्यटको को जन जागरूकता के लिए हितधारकों के साथ मिलकर नाटक, मुकरियां, मॉक ड्रिल, पपेट, एआर/वीआर तथा अन्य तरीकों से आपदा से बचाव के लिए जानकारी देंगे। मंच संचालन जीवन कुमार ने किया।
57 total views, 3 views today