तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी आज-डीईओ सह डीसी

बोकारो जिले में कुल 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता 20 नवंबर को करेंगे मतदान

यूनिक मतदान केंद्र 15, युवा केंद्र 6, महिला केंद्र 23 व् पर्दानशी मतदान केंद्र 37

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डुमरी (शेष), गोमियां, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। जिसको लेकर 19 नवंबर को डिस्पैच सेंटर सेक्टर आठ बी. स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल से मतदान दल रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग चार पंडाल बनाया गया है। सभी पंडालों के आसपास ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया है, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो।

उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने 18 नवंबर की संध्या प्रेस वार्ता में कहीं। वे जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना होंगे। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16,56,108 (डुमरी विधानसभा शेष समेत) है। इसमें पुरूष मतदाता 8,46,959, महिला मतदाता 8,09,114 व् अन्य मतदाता 35 शामिल हैं। मतदान केंद्रों की कुल भवनों की संख्या 937 है। निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 205 सेक्टर पदाधिकारी, 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि 15 यूनिक मतदान केंद्र, 6 युवा मैंनेज्ड मतदान केंद्र, 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, जिले के 103 ऐसे मतदान केंद्र है जो पी प्लस वन है। जिसमें गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 49 मतदान केंद्र शामिल हैं।

डीईओ सह डीसी ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व 18 नवंबर को अपराह्न 5 बजे से बोकारो जिला के सम्पूर्ण भाग में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। वहीं, राजनीतिक दल/राजनीतिक दलों के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है, अर्थात् इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है।

ऐसे सभी व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले जायें, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके। इधर, वैसे मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है। साथ ही, मतदान दिवस 20 नवंबर को जिले के सभी कार्यालयों/ संस्थानों/सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि बोकारो जिले में लगभग 15,593 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।

सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया है। मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान कर्मियों को स्पेशल पैकेट एवं महिला मतदान कर्मियों को स्पेशल कीट बाक्स दिया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, वेबकास्टिंग का आज ड्राई रन किया जाएगा।

डीईओ सह डीसी ने बताया कि मतदान डिस्पैच एवं मतदान दिवस को विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं रहें, मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर रहें इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है। मतदान कक्ष में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है। जरनेटर आदि अधिष्ठापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 431 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, जबकि 1324 सामान्य मतदान केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि, अब तक 60 लाख रूपये को जब्त (सीज) किया गया है। वहीं, 9,580 लीटर शराब जब्त किया गया है।

वहीं, उन्होंने 48 घंटा एसओपी के तहत् उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए दिशा निर्देश से भी अवगत कराया, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल उस अभियान को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्थकों को जुटाते है जिसमें चुनाव क्षेत्र के बाहर के रहिवासी भी शामिल होते है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के भीतर कोई भी प्रचार नहीं हो सकता है।

ऐसे राजनीतिक पदाधिकारियों/पार्टी कार्यकर्ताओं/जुलूस पदाधिकारियों/प्रचार पदाधिकारियों आदि की उपस्थिति, जो निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लाये गये हो और इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना चाहिए, क्योंकि अभियान समाप्त होने के बाद उनकी निरंतर उपस्थिति स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के माहौल को कमजोर कर सकती है।

किसी भी मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे के अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के या किसी अन्य तरीके से वाहनों पर लगे लाउडस्पीकरों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, भोजनालय, शराबखाने, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान पर कोई स्पिरिटयुक्त नशीली शराब या इसी तरह के अन्य पदार्थ बेचे, दिये या वितरित नहीं किये जायेंगे। मतदान क्षेत्र में मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के पश्चात उपर्युक्त 48 घंटो के दौरान शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। सभी एसएसटी, चेकनाकों में सीएपीएफ लगाया गया है। होटलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। कहा कि आमजन भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकल इनपुट के अनुरूप सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है।

प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 61 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *