एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित संडे बाजार फुटबॉल ग्राउंड में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
पूर्व सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी देश में समाज को बांटने का काम करते है। देश में जितने भी कल कारखाने खुले हैं वह सब कांग्रेस की देन है। इसी कल कारखाने को केंद्र सरकार बेचने का काम कर रही है। केंद्र सरकार की नजर झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे खनिज संपदा वाले राज्यों पर है, जिसे लूटने का काम कर रही है। बघेल ने खासकर छत्तीसगढ़ी समाज से कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने की अपील की।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ ने भी सभा को संबोधित किया और बेरमो के जनमानस से आशीर्वाद मांगा। मौके पर बीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पंवार, खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह, उत्तम सिंह, राकेश सिंह सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे।
112 total views, 2 views today