प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के निर्देश पर 12 नवंबर को मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। रैली बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली के नहर चौक स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षकों के नेतृत्व में निकाली गई।
जानकारी के अनुसार जागरूकता रैली में छात्र, छात्राओं का नेतृत्व प्राचार्य आनंद मोदक, शिक्षक बसंत प्रमाणिक, चंचल कुमार जायसवाल, विभूति मंडल, इमरान अहमद आदि कर रहे थे। आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न स्लोगन की नारा लगाते रैली नहर चौक से सड़क टोला, मंडपवारी चौक होते मंडल टोला, पिपराटोला से पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया।
136 total views, 1 views today