एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इसके विरोध में चिकित्सकों ने काम बंद कर जीएम से मिले।
जानकारी के अनुसार, करगली बाजार रहिवासी सूरज गुप्ता बीते 11 नवंबर की देर रात अपने पिता मदन गुप्ता का इलाज कराने के लिए रात लगभग डेढ़ बजे अस्पताल पहुंचे थे। जब चिकित्सक देरी से पहुंचे, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। इसके बाद, चिकित्सक ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया।
चिकित्सकों का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे अस्पताल पहुंचे। लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना के विरोध में 11 नवंबर को चिकित्सकों का एक समूह जिसमें डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना सहित अन्य चिकित्सकों ने ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से मिला और अपनी सुरक्षा की मांग की।
जीएम रंजय सिन्हा ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त घटना को लेकर पीड़ित चिकित्सक ने बेरमो थाना में भी शिकायत की है। जीएम के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने काम पर लौटने का फैसला किया।
61 total views, 2 views today