सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव गांव में महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के बड़ाजामदा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में झण्डों के साथ 10 नवंबर को बाईक रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ता रिमू बहादुर, आलोक पांडेय एवं गोर्वद्धन चौरसिया कर रहे थे।
बाईक रैली के माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों से आगामी 13 अक्टूबर को महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु को वोट करने की अपील की गयी, ताकि राज्य में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करने के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिंकु को दुबारा विधायक बनाकर भारी मतों से विजय बना कर झारखंड विधानसभा रांची भेजें।
दूसरी ओर गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सिंकु का क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव गांव में जाकर रहिवासियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
128 total views, 1 views today