एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मतदाता जागरूकता एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 9 नवंबर को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने नगर परिसद सफाई कर्मीयों के साथ बैठक की। बैठक में बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, फुसरो नप ईओ राजीव रंजन सहित दर्जनों नगर परिषद के सफाई कर्मी उपस्थित थे।
बताया जाता है कि बैठक के पश्चात सभी को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर एसडीओ ने बेरमो में सफाई कर्मियो से शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर घर-घर जाकर रहिवासियों को जागरूक करने की बात कही। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, साइकिल रैली, जागरूकता अभियान व अन्य माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना है। हर हाल में मतदान प्रतिशत बोकारो जिला में बढ़ाना है।
बैठक में एसडीओ ने कहा कि सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट, रैंप, शेड आदि की सुविधा मुहैया कराना है। अगर किसी बूथ में संसाधन की कमी है तो बीएलओ सूचना दें। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची बांटे और 20 नवंबर को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की अपील करें। चुनाव कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी कोताही ना बरते। शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लेकर अलर्ट मोड में कार्य करें।
मौके पर उपरोक्त के अलावा नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, अजमल हुसैन, निशांत कुमार, पंकज अग्रहरि, शंकर कुमार, देबोजित कुमार, सुजीत कुमार, ऋषितोष कुमार, छोटू राम, धीरज राम, शिव कुमार पात्रो, संदीप कुमार, महेश कुमार, अजय कुमार, रोशन कुमार, सनी कुमार, उत्तम कुमार, सनिहारी आदि उपस्थित थे।
55 total views, 2 views today