एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए 9 नवंबर से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रारंभ की गई। पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है।
बताया जाता है कि इस क्रम में 9 नवंबर को जिला समाहरणालय के प्रथम तल पर बने फैसिलिटेशन सेंटर में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अंचल अधिकारी तोपचांची संजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय (एसएसएलएनटी), गुरु नानक कॉलेज भुदा, गोल्फ ग्राउंड, डिस्पैच सेंटर, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप 3 तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां 10 नवंबर और उसके बाद 12 से 19 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
142 total views, 1 views today