बारिश से 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल, लोकल शुरू

मुंबई। भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एयरपोर्ट का मुख्य रनवे दूसरे दिन भी बंद है। इस वजह से 200 से ज्यादा फ्लाइट (नैशनल और इंटरनैशनल) बुधवार को रद्द कर दी गईं। जबकि कई अन्य फ्लाइट को नजदीक की लोकेशन में डायवर्ट कर दिया गया। भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से मंगलवार आधी रात के बाद हवाई अड्डे का मुख्य रनवे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। दूसरी ओर मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

एयरपोर्ट के मुख्य रनवे के बुधवार आधी रात तक बंद करने की संभावना है। एयरपोर्ट के सेकंडरी रनवे पर संचालन जारी है लेकिन मुख्य रनवे के बंद होने की वजह से एयर ट्रैफिक पर व्यापक असर पड़ा है। इस वजह से ज्यादातर फ्लाइट कैंसल, डिले या फिर डायवर्ट कर दी गई है। कुछ फ्लाइट को गोवा और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है। एथॉरिटी ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है।

45 सालों में सबसे अधिक बारिश
बता दें पिछले 45 सालों में मंगलवार को सबसे अधिक बारिश हुई। इस वजह से 52 फ्लाइट कैंसल कर दी गईं जबकि 55 विमानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। मुंबई की दो लाइफलाइन में से पश्चिम रेलवे बुधवार को सामान्य रूप से चल रही हैं जबकि सेंट्रल रेलवे की ट्रेने अभी रविवार के शेड्यूल पर ही चल रही है। यात्रियों ने बताया कि इस वजह से हार्बर लाइन की कुछ ट्रेन बुधवार सुबह से रद्द हो चुकी हैं। भारी बारिश के चलते एसी लोकल ट्रेनों की सेवा मंगलवार को रोक दी गई थी लेकिन बुधवार को सेवा फिर से बहाल कर दी गई। ट्रैक से भी पानी हटा दिया गया है।

 463 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *