छोटानगरा में भाजपा की चुनावी सभा में पूर्व सीएम चम्पाई आकर्षण के केन्द्र

भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों से आदिवासियों की जमीन मुक्ति का होगा कार्य-चंपई

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के छोटानागरा मचानगुटू मैदान में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से एनडीए सह भाजपा प्रत्यासी पूर्व सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में 8 नवंबर को चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे। चुनावी सभा का केंद्र झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन थे।

इस अवसर पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में साढे़ चार साल शासन किया, लेकिन राज्य के आदिवासी, मूलवासियों का जीवन स्तर, भाषा, संस्कृति का विकास नहीं कर सका। एक भी खदान को वह खोल नहीं सका। हेमंत सोरेन सरकार उस कांग्रेस के साथ झारखंड को लूटवा रही है जिसने अपना हक मांगने वाले आदिवासियों, मूलवासियों पर जगह जगह गोलिया चलवाया। हमने कई बार सरकार में रहकर आवाज उठाया।

उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान योजना हमने मात्र पांच माह मुख्यमंत्री रहते चालू किया। बिजली बिल माफ करने की घोषणा की। हर प्राथमिक विद्यालय में हो भाषा का पढा़ई प्रारम्भ कराने का कार्य करवाया। पांच माह में तीन माह लोकसभा चुनाव प्रचार में लग गया, जबकि विगत दो माह में हीं यह सब योजना चालू किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने हो भाषा के लिये आंदोलन के दौरान हम प्रतिनिधि को बुलाकर हो भाषा को संविधान की अनुसूची में शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा गंगाराम कालुन्डिया, बीदर नाग, गुवा, खरसवां के आंदोलनकारियों को गोलियों से भून दिया गया। कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार से झारखंड का भला नहीं होने वाला है। संथाल परगना के रहिवासियों के सामने अंग्रेजी सरकार झूक गई थी लेकिन आज वहाँ बंग्लादेशी हमारे आदिवासी, मूलवासियों की जमीन लूट रही है।

हमारी बहन, बेटियों से शादी कर हमारा अस्तित्व मिटाने का कार्य कर डेमोग्राफी बदल रहा है। इन्हीं वजहों से 45 वर्ष बाद हमने जिस झामुमो को खून पसीना से सींचा था उसे छोड़कर भाजपा में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अगली सरकार भाजपा की भारी बहुमत से बनने जा रही है। जगन्नाथपुर से गीता कोडा़ को जीताकर सदन में अपना प्रतिनिधित्व करने हेतु भेजें। भाजपा हर बार आदिवासियों को सम्मान दिया।अलग झारखंड राज्य अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने दिया। कांग्रेस व राजद तो आदिवासियों को मिटाने में लगा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि अंग्रेजों ने भी आदिवासियों का धर्म कोड को नहीं हटा सका था, लेकिन कांग्रेस ने आपका धर्म कोड को हटा दिया। हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते हीं संथाल समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासियों का जमीन को जिस बंग्लादेशी ने कब्जा किया है, उस पर घर बनाकर रह रहा है। वैसे तमाम जमीनों को कब्जा मुक्त व घरों को तोड़ आदिवासियों को दिलायेंगे। यहां की तमाम बंद खदानों को खुलवाया जायेगा एवं उसमें आपको नौकरी दिलाया जायेगा।

आपकी भावनाओं के अनुसार पूरे झारखण्ड का विकास होगा। सभी लाभुकों को वनाधिकार का पट्टा दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमने पेशा कानून भी लागू करने की तिथि निर्धारित की थी। राज्य में शिक्षको, पुलिस की बहाली प्रारम्भ कर दिया था, लेकिन हमें हटाकर यह सब कार्य यह सरकार रोक दिया। बहाली के दौड़ में 18 गरीब युवकों को मरवा दिया। कहा कि मईयां सम्मान योजना की मार्केटिंग हेमंत सोरेन जो कर रहा है वह हमारी देन है। सरकार बनते ही गो – गो दीदी योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर जनता को दिया जायेगा।

जगन्नाथपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्यासी व् पूर्व सांसद गीता कोडा़ ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को आप सभी अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक जाकर उन्हें वोट दें। कोड़ा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हेमंत सोरेन सरकार ने कोई विकास नहीं किया। हेमंत सरकार के पास पांच साल का हिसाब किताब नहीं है। सीएम जनता के पास आकर कहता है कि हमें समय नहीं मिला। हमने हेमंत सोरेन से आग्रह किया था कि यहाँ की बंद खदानों को खोलवाकर यहां के बेरोजगारों को रोजगार दें, यहाँ के आदिवासियों को वन पट्टा दो। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

कहा कि हेमंत सोरेन हर साल गुवा गोलीकांड में आप भोले भाले ग्रामीणों को बुला लेता है कि वन पट्टा देंगे। सभी मानकी-मुंडाओं को मोटरसाईकल देने की बात कहा, मोटरसाईकल की आस में मानकी-मुंडाओं ने अपने एक-एक सहयोगी को लेकर गये, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। हमारी सरकार आयी तो हम यहाँ की तमाम बंद खदाने खोलवाने, वनाधिकार का पट्टा देने का कार्य करेंगे। अब हम और आप दुबारा हेमंत सोरेन सरकार को मौका नहीं दे सकते हैं। अन्यथा हमारी व झारखण्ड की स्थिति और खराब हो जायेगी।

चुनावी सभा में पूर्व हो फिल्म इन्डस्ट्री की एक्ट्रेश पुष्पा, संजना, दीपिका, गंगाधर हेम्ब्रम, पुरती स्टार आदि भी अपनी टीम के साथ जनता का मनोरंजन किया एवं पूर्व सांसद गीता कोडा़ को भारी मतों से जीताने की अपील की।

सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्वी एवं गोविन्द पाठक, मंगल सिंह गिलुवा, अजीत सिंह, रामाकांत महतो, जीप सदस्य लक्ष्मी सोरेन, शिवा बोदरा, संजीव राय, मधुसुदन तुबिड, राजू सांडिल (आजसू), इन्द्रजीत सामड, राजा सुरीन, रामा पांडेय, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा मनचुडि़या सिधु, मुंडा कानुराम देवगम, इंटक नेता रमेश गोप, शंकर सिंह मुंडारी आदि हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।

 49 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *