गोमियां तथा बेरमो के प्रत्याशी को आवंटित किया गया चुनाव चिन्ह

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक नवंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां तथा बेरमो विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।

जानकारी के अनुसार नामांकन वापसी के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश गोसाई ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद बेरमो विधान सभा चुनाव में अब 14 प्रत्यासी मैदान में डटे हैं। बेरमो विधान सभा चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ के द्वारा सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

बताया गया कि कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को हाथ छाप, बहुजन समाज पार्टी के जगदीश केवट को हाथी छाप, भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र कुमार पांडेय को कमल फूल, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम कुमार महतो को कैंची छाप, आजाद समाज पार्टी (निर्दलीय) के मंजूर आलम को केतली छाप, लोक हित अधिकार पार्टी के मोहन लाल साव को सेव छाप, निर्दलीय उमाशंकर शास्त्री को हेलमेट, घनश्याम मिश्रा को एयरकंडीशनर, त्रिनाथ आकाश को ऑटो रिक्शा, मंतोष सोरेन को अलमीरा, मोहम्मद बिलाल हाशमी को ट्रक, रूपलाल ठाकुर को प्रेशर कुकर, ललित नारायण को कटिंग प्लास तथा संतोष कुमार महतो को बल्लेबाज छाप मिला है।

वहीं, गोमियां विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी द्वारा गोमियां विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का नाम आवंटित किया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी छोटन राम को हाथी छाप, झारखंड मुक्ति मोर्चा के योगेंद्र प्रसाद महतो को तीर कमान, आजसू पार्टी के लंबोदर महतो को केला, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पूजा कुमारी को कैंची, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के मनोज कुमार महतो को फूलो से युक्त टोकरी, निर्दलीय इफ्तेखार महमूद को कांच का गिलास, मोहम्मद इसराफिल उर्फ बबनी को अलमारी, चितरंजन साव को सिलाई मशीन, प्रकाश लाल सिंह को ऑटो रिक्शा, मदन कुमार साव को हेलमेट, राकेश करमाली को बिस्कुट तथा संतोष कुमार नायक को टेलीविजन छाप का आवंटन किया गया है।

उपरोक्त दोनों विधानसभा में छाप आवंटन के बाद गोमियां प्रेषक एवं बेरमो प्रेक्षक चन्द्र मौली शुक्ला ने सभी अभ्यर्थियों के साथ एक बैठक की, जिसमें सभी प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित मुद्दों पर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा राशि खर्च करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है जो कम से आय व्यय तय किया गया है।

 89 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *