दिल्ली। मछली पकड़ने के जरूरी संसाधनों की बढ़ती कीमतें व मछलियों की घटती संख्या के कारण आर्थिक संकटों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मछुवारों का कर्ज माफ करने की मांग, सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में की है। उन्होंने राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत मछुवारों का कर्ज माफ करने की मांग लोकसभा के शून्य प्रहर में की।
महाराष्ट्र के मछुवारों की समस्या बयान करते हुए सांसद शेवाले ने कहा कि राज्य में 720 किलोमीटर का समुद्री तट है। तट पर रहनेवाले मछुवारों की रोजी रोटी का प्रमुख साधान समुद्र से ही आता है। अपनी नौका का निर्माण करने हेतू कई मछुवारे राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत 9 से 15-25 प्रतिशत ऋण लेते है।
डीजल की बढ़ी हुई कीमतें मछलियों की कम मात्रा, व्यापरियों से निश्चित दर ना मिलना इस वजह से मछुवारे कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहे है। सांसद शेवाले ने आगे कहा मछुवारों को किसान का दर्जा दिया जाना चाहिए। ताकि आर्थिक संकटों से जूझ रहे मछुवारों को राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत लिया हुआ कर्ज माफ करे, ऐसी मांग सांसद राहुल शेवाले ने की है।
381 total views, 2 views today