पेड न्यूज पर निगरानी व् निर्वाचन संबंधी प्रेस विज्ञप्ति की ली जानकारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विधानसभा क्षेत्र गोमिया के सामान्य प्रेक्षक ए. आर. राहुलनाध, विधानसभा क्षेत्र बेरमो के व्यय प्रेक्षक आर. नतेश, बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक मिंगयूर योनजोन ने एक नवंबर को जिला मुख्यालय सूचना भवन स्थित संचालित मीडिया कोषांग, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी कोषांग (एमसीएमसी) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार से पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में जानकारी ली। वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सामान्य प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक द्वय को निर्वाचन से संबंधित बैठकों/गतिविधियों की प्रतिदिन जारी हो रही विज्ञप्ति एवं प्रकाशित समाचार के अखबार कतरन की जानकारी दी। साथ ही, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च का आकंलन कर व्यय/प्रेक्षक कोषांग को भेजे जा रहे प्रतिवेदन से अवगत करवाया।
उधर, प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा लिया। उन्होंने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उसके ससमय निष्पादन के संबंध में जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा जनसंपर्क विभाग के कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, आशुतोष कुमार, मो. सलाम आदि उपस्थित थे।
72 total views, 2 views today