ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित उपकारा (जेल) का 30 अक्टूबर को प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर की सुबह बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा तेनुघाट उपकारा का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में किसी भी कैदी वार्ड से एक सब्जी काटने वाली चाकू, खैनी के अलावे कोई आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की सूचना नहीं है।
जेल औचक निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जेल में छापामारी, तलाशी अभियान बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर किया गया था। अधिकारीद्वय ने बताया कि जेल में पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड सहित जेल परिसर का भी सघन तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी के अलावे कहीं कुछ भी आपतिजनक सामान नहीं पाया गया।
निरीक्षण के समय उपरोक्त अधिकारियों के साथ गोमियां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, बेरमो अंचल पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, कुमार विक्रम सिंह, आईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक सहित अनुमंडल के कई थाना प्रभारी, आधा दर्जन सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
60 total views, 2 views today