प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार के निर्देश पर 29 अक्तूबर को देर शाम प्रखंड के तीन पंचायत में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी, बुंडू और घोरवाटांड़ पंचायत में संध्या चौपाल के तहत मतदाता जागरूकता चलाया गया। इस कड़ी में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ में मतदाताओं को भीभी पैट दिखाकर जागरूकता के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित समूह ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करने की सामूहिक रूप से शपथ ली।
मौके पर पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, रोजगार सेवक शफीक आलम, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, उप मुखिया मोहन मांझी, बीएलओ सूरजमुनी देवी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today