प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचडब्लूसी) में 28 अक्तूबर को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
जानकारी के अनुसार एचडब्लूसी में अंगवाली दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायत की एक दर्जन गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर एएनएम प्रतिभा कुमारी ने महिलाओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच बड़ी बारीकी से किया। साथ ही एएनएम प्रतिभा ने उनके खानपान की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए महिलाओं को उचित सलाह भी दी।
अंगवाली उत्तरी की एएनएम कुमारी बबिता, सहिया किरण देवी, स्वस्थ्यकर्मी बिंदेश्वर कपरदार, गौरव कपरदार आदि ने आयोजन में सहयोग किया।
159 total views, 1 views today