रीजनल अस्पताल करगली में रक्तदान शिविर का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

जानकारी के अनुसार सीसीएल सीएसआर मद से रिजनल अस्पताल करगली में 28 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पीओ के. एस. गैवाल, पीओ एस के सिंहा, एएसओ दिनेश्वर मांझी, अस्पताल के एएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हा, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे व मैनेजर चद्रमनी मांझी आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवलित कर व फीता काटकर कर किया।

आयोजित रक्तदान शिविर में वक्ताओ ने कहा कि आज देश को जितनी ब्लड की जरूरत है उतनी उपलब्ध नहीं हो पा रहीं है। इसके लिए आमजन को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि देश के हर क्षेत्र में रहिवासी बढ़चढ़ कर रक्तदान कर सके। कहा गया कि सीसीएल भी इस तरह के अयोजन कर क्षेत्र के रहिवासियों को जागरूक करने का काम करते रहती है।

इस अवसर पर गणमान्य जनों द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है। इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है। इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। कहा गया कि रक्तदान एक जीवन देने वाली गतिविधि है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है, इसलिए जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए।

कहा गया कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है। इससे रक्तदाताओं की सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है।
शिविर में के. एम. मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चास के डॉ एचके सिंह, टेक्निशियन राजेंद्र प्रसाद सहित सहयोगी हेंमत कुमार, बिक्रम कुमार, बादल कुमार व अनादी कुमारी ने दर्जनो युनिट रक्त संग्रह किया।

मौके पर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, एसओ सिविल सतीश कुमार सिंहा, विनय रंजन टुडू, पदुमनाथ सिंह, अस्पताल के डॉ संतोष कुमार, डॉ मुकेश रामुदास, डॉ एए कुजूर, डॉ प्रिया रानी सहित उमाशंकर महतो, मो. कमरुद्वीन, राजकुमारी, चिकू सिंह आदि उपस्थित थे।

 39 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *