मुंबई। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को वांछित सफलता न मिलने के कुछ माह बाद अब कुछ ही माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में अच्छी सफलता के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कमर कस ली है। राकां नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने इसके लिए पहल की है।
सुले ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, इस पर कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे, बाद में स्वयं ही इसका खुलासा करते हुए सुप्रिया ने बताया कि राहुल के साथ उन्होंने महाराष्ट्र में अकाल के हालातों, सरकार की लापरवाही, और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की।
अब तक दिल्ली से शरद पवार और महाराष्ट्र में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार इस मामले में रणनीति तय करते थे, लेकिन इस बार यह बीड़ा सुप्रिया ने उठाया है। इससे यह भी चर्चा जोरों पर चल रही है कि संभवत: सुप्रिया महाराष्ट्र की राजनीति में प्रवेश करने की इच्छुक हैं।
405 total views, 2 views today