एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला के हद में चारों विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं 37 चंदनकियारी की अधिसूचना जारी होने के सातवें दिन 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया, जबकि 31 उम्मीदवारों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होने के सातवे दिन गोमियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल ग्यारह नामांकन प्रपत्र जमा किया गया, जिसमें पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी मनोज कुमार महतो, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल मन्नान, बहुजन समाज पार्टी से छोटन राम, निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह, आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार नायक, निर्दलीय प्रत्याशी मदन कुमार साव, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी प्रत्याशी देव नारायण मुर्मू, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी प्रत्याशी पूजा कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी निखिल कुमार सोरेन तथा निर्दलीय प्रत्याशी मो. इसराफ़िल उर्फ बबनी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि निर्दलीय प्रकाश लाल सिंह गोमियां के पूर्व विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के पुत्र हैं। इसी प्रकार निर्दलीय मो. इसराफिल उर्फ बबनी बोकारो विधायक मरहूम इजराइल अंसारी के पुत्र हैं। दोनों के चुनाव मैदान में उतरने से गोमियां विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने के आसार है।
इसी प्रकार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से 28 अक्टूबर को कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। जिसमें झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा प्रत्याशी जयराम कुमार महतो, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी प्रत्याशी ललित नारायण, निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य कुमार महतो, निर्दलीय प्रत्याशी मंतोष सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार गोसाई, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी प्रत्याशी नारायण गिरी, लोकहित अधिकार पार्टी प्रत्याशी मोहन लाल साव, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी भरत महतो तथा निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा शामिल हैं। यहां एलजेकेएम प्रत्याशी जयराम कुमार महतो तथा लोकहित अधिकार पार्टी प्रत्याशी मोहन लाल साव के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।
बताया जाता हैं कि 28 अक्टूबर को बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी ईमाम साफी, निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र उपाध्याय, निर्दलीय प्रत्याशी सलीम खान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी रमेश चंद्र महतो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी यासिर सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार तथा पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी तपन कुमार शामिल हैं।
जबकि चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों ने आज नामांकन प्रपत्र जमा किया, जिसमें पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रत्याशी प्रकाश दास, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी प्रत्याशी राजू रजवार, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ममता खेत्रपाल तथा भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी शामिल।
एसपी सक्सेना-28/10/24.
61 total views, 2 views today