राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम के बोेकारो थर्मल स्थित नये प्रशासनिक भवन परिसर में स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत बीते 26 अक्टूबर को सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान डीवीसी बीटीपीएस के उप महाप्रबंधक प्रशासन बीजी होलकर की देख-रेख में चलाया गया। सफाई अभियान में प्रशासनिक भवन स्थित मावन संसाधन विभाग कार्यालय के कर्मियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रंबंधक मानव संसाधन सुनिल कुमार, रोहित कुमार, अंजु बोपाई, तनिषा सिल्वी, तारीक सईद, उप प्रबंधक (मा.सं.) एसए अशरफ, एसके ओझा, शाहिद इकराम, मनोज सिंह, राजेश सिंह, रवि चन्द्र कुमार, भोला महतो, शशि भूषण प्रसाद, अतुन मंडल, रवि गोस्वामी, राम प्रसाद एवं सिविल विभाग से सफाई कर्मी उपस्थित रहेें।
इस अवसर पर उपvमहाप्रबंधक होलकर ने सभी कर्मियों से अनुरोध किया कि वे अपने घर की तरह ही कार्यालय परिसर में भी सफाई बनाये रखें एवं देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
155 total views, 2 views today