उद्घाटन मैच में तोपचाची ने मिर्जापुर को हराया
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का 27 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी शशि शेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान समाजसेवी ने बताया कि हमारे द्वारा अभी एक अभियान चलाया जा रहा है कि मोबाइल से नाता छोड़ो और मैदान की ओर दौड़ो। इस अभियान के तहत आज तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की शुरुआत की गई है। इससे बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और वे स्वस्थ रहेंगे। कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी हमारे जीवन में काफी ही महत्व है।
तेनुघाट टीएससी के द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 27 अक्टूबर को उद्घाटन मैच में तोपचाची की टीम ने मिर्जापुर की टीम को पांच विकेट से हराया। तोपचाची की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में बाबा के 31 रन और अंकुश के 15 रनों के बदौलत 71 रन बनाए। तोपचाची की ओर से विक्की ने दो, राज मनोज और सुनील ने एक एक विकेट हासिल किया।
जवाबी पारी खेलते हुए तोपचाची ने सुनील के 19, विनोद के 14 और सावन के 13 रनों के बदौलत पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सुनील को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वही मैच में अंपायर हर्षित गुरु और दीपक यादव, स्कोरर अनिकेत नंदन और सौरभ सिंह तथा कमेंटेटर शिवम कटरियार ने की।
43 total views, 2 views today