राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंड रांची मुख्यालय से आईसीआईएसएफ के पूर्वी खंड महानिरीक्षक संथी जी जयदेव 27 अक्टूबर को बोकारो थर्मल पहुंची।
बोकारो थर्मल पहुंचकर आईसीआईएसएफ महानिरीक्षक सिक्स यूनिट स्थित सीआईएसएफ बैरक का निरीक्षण किया। साथ ही सी यूनिट स्थित सीआईएसएफ आवासीय परिसर जाकर जवानों से मिली एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद महानिरीक्षक संथी जी जयदेव ने सिक्स यूनिट स्थित सीआईएसएफ आवासीय परिसर स्थित मंदिर प्रांगण मे नवनिर्मित पुष्प वाटिका का उद्घाटन फीता काट कर किए। साथ ही बागान में पौधारोपण किया।
इसके बाद उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई. के साथ बोकारो थर्मल प्लांट जाकर प्लांट का निरीक्षण की। उन्होंने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ की प्लांट के अन्दर डीवीसी प्रबंधक के साथ बैठक कर सुरक्षा से संबधित जानकारी ली और बेहतर सुरक्षा देने की बात कही।
163 total views, 1 views today