ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 25 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो विधान सभा के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
जानकारी के अनुसार झारखंड बचाव क्रांतिकारी सेवा समिति (जेबीकेएसएस) संजय मेहता गुट से उमाशंकर शास्त्री उर्फ रंजित पांडेय ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) जयराम कुमार महतो के नाम से नामांकन पत्र जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो के नाम से खरीदा गया। दोनों दलों के कार्यकर्ता ने संभावना जताई है कि आगामी 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा।
मौके पर शंभू शरण महतो, लूटन महतो, शशिभूषण महतो, देवनारायण महतो आदि उपस्थित थे। इस कर्मबमे गोमियां विधानसभा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) से अजय प्रजापति एवं निर्दलीय प्रत्याशि के रूप में चितरंजन साव ने नामांकन पत्र खरीदा। उपरोक्त दोनों प्रत्याशी आगामी 29 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही है।
154 total views, 1 views today