नामांकन के बाद योगेंद्र प्रसाद ने किया विशाल जनसभा को संबोधित

जनसभा में सीएम के नहीं पहुंचने पर समर्थकों में मायूसी

विजय कुमार साव/ममता सिन्हा/गोमियां, तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष गोमियां विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन चर्चा दाखिल करने के बाद योगेंद्र प्रसाद ने चिनियागढ़ा में विशाल जनसभा किया। यहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहुंचना था, लेकिन सीएम के नहीं आने से समर्थकों में मायूसी देखी गयी।

जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 25 अक्टूबर को तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद चिनियागढा स्थित चीनी मैदान में जन समूह को संबोधित किया।

इस दौरान मंच पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी प्रत्याशी सह विधायक मथुरा महतो, डुमरी प्रत्याशी सह राज्य के मंत्री बेबी देवी, पूर्व विधायक बबिता देवी, चंदनकियारी प्रत्याशी उमाकांत रजक, लुदु मांझी, बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी सहित जेएमएम के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

चिनियागढ़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के रहिवासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं दी है, जिससे आज यहां के सभी वर्ग के लाभुको को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है मैया सम्मान योजना। यह योजना झारखंड की तमाम महिलाओं को उनका हक दे रही है। दूसरे दल के तथाकथित यहां घुसपैठियों की बात करते हैं, किंतु आज झारखंड में जब चुनाव हो रहा है तो अन्य राज्यों से घुसपैठिया आकर झारखंड की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि दोबारा हमारी सरकार आएगी इसलिए सभी अपना बहुमूल्य वोट उन्हें दें। दूसरी ओर आजसू पार्टी चुटे पंचायत के राजू महतो, तुलबुल पंचायत के फिकरू साव, होसिर पंचायत के नारायण रविदास, कसमार के विमल जायसवाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। इस दौरान उनके साथ दर्जनों युवक उनके साथ पार्टी में शामिल हुए।

 120 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *