एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो क्षेत्र के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में सीसीएल सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी की ओर से 23 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। यहां छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के महिला चिकित्सक डॉ श्वेता शरण एवं डॉ शुभेंदु सिंह ने उपस्थित छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की निःशुल्क जांच की गयी। इसमें कक्षा नवम एवं दशम की लगभग 80 छात्राओं ने चिकित्सकीय जांच का लाभ लिया।
कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं विद्यालय के प्रभारी कुमार गौरव ने सेन्ट्रल हॉस्पिटल के चिकित्सक दल का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सक के अलावा सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के फर्मासिस्ट चंद्रकांत एवं सहायक रीता देवी का सराहनीय योगदान रहा।
50 total views, 1 views today