प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर के निर्देश पर जिला के हद में विभिन्न प्रखंडो के पंचायतों में स्थित पीडीएस दुकानों की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच का कमान अब अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के जिम्मे कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा जांच का जिम्मा मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने पीडीएस दुकानों की जांच शुरु कर दी है। अधिकृत सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 23 अक्टूबर को जांचोपरांत सभी पदाधिकारी जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
जांच के क्रम में पाई गई कमियों के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई एवं नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी के सख्त रुख से एक ओर जहां पीडीएस दुकानदारों के चेहरे पर पेशानी साफ झलकने लगा है वहीं लाभुको में हर्ष व्याप्त है।
85 total views, 1 views today