रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिले में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक मिंगयूर एवं आर. नतेश ने जिला समाहरणालय सभागार में सभी इंफोर्समेंट एजेंसियों, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक की।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में गोमियां एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग फ्री एंड फेयर निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की बात कही। कहा कि कोई संशय व दुविधा हो तो, उसे स्पष्ट कर लें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है।
सभी तरह की रिपोर्टिंग ससमय होनी चाहिए। वहीं, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत है। सभी का प्रशिक्षण हुआ है। प्रशिक्षण में बताई गई बातों के अनुरूप सभी समयबद्ध अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बैठक के क्रम में व्यय प्रेक्षक द्वय ने उत्पाद, बैंक, रेलवे, परिवहन, एफएसटी, वीएसटी आदि द्वारा अब तक हुए कार्यो एवं कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग को कार्रवाई में तेजी लाने आदि का निर्देश दिया। वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों, होटल संचालकों आदि के साथ भी बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिया। आयकर विभाग, राज्य कर आयुक्त, बैंक को बल्क राशि ट्रांसफर बरामदी पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। कहा गया कि कहीं किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
उधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, कोषांगों को अपने कार्य दायित्व का ईमानदारी से अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्हें अपने सूचना तंत्र को विकसित करने एवं प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पोस्टल विभाग को मतदाताओं के ईपीक वितरण मतदाताओं घर जाकर ही सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को एक टीम की तरह काम करने की बात कहीं। कहा कि हमें एक जुट होकर निर्वाचन दायित्वों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरा करना है। उन्होंन व्यय प्रेक्षक को अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई एवं इस दौरान जब्त राशि की जानकारी दी।
इससे पूर्व, व्यय प्रेक्षक द्वय ने बोकारो परिसदन में एफएसटी, वीएसटी टीम, एमसीएमसी के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ हीं कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कंपोजिट कंट्रोल रूम बोकारो का जायजा लिया।
इस अवसर पर जरीडीह प्रखंड के गायछंदा में बने चेक नाका का औचक निरीक्षण किया गया। साथ हीं यहां वाहन जांच पंजी की जांच की गयी।
मौके पर उप विकास आयुक्त, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
42 total views, 1 views today