जरूरतमंदों के बीच के. बी. कॉलेज एनएसएस द्वारा कपड़ा वितरण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग में 22 अक्टूबर को एनएसएस के. बी. कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया। नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार के. बी. कॉलेज बेरमो की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने स्वांग स्थित गुलगुलिया झुग्गी बस्ती में वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया। जहां जरूरत मंद मजदूरों, उनके बच्चों और परिजनों को उनके पसंद के कपड़े/गर्म कपड़े वितरित किए गए।

कपड़ा वितरण कार्यकम के अवसर पर के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि एनएसएस ईकाई की ओर से अनुपयोगी कपड़ों को एकत्रित कर जमा करने हेतु नेकी का बैंक बनाया गया है, जिसमें कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों और स्वयं सेवकों द्वारा पुराने और व्यवहार मे न लाई जा रही पुराने कपड़ों को जमा किया जाता है। जिसे स्वयं सेवको द्वारा समय समय पर जरूरतमंदो को कपड़ा पहुंचाने का काम किया जाता है। यह समाज के वंचित वर्ग के लिए की गई पहल में से एक था, जिसमें अनुकरणीय भागीदारी देखी गई।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि स्वयं सेवकों द्वारा शानदार पहल किया गया है, जिसका लाभ जरूरत मंद तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में भी गर्म कपड़े का वितरण इकाई के माध्यम से की जाती है। समाज के जरूरतमंद व वंचित वर्गों की मदद करने मे स्वयं सेवक हमेशा सबसे आगे रहते हैं। भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किए जाते रहेंगे।

कपड़ा दान अभियान कॉलेज के प्राचार्य के संरक्षण और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, प्रोफेसर पी. पी. कुशवाहा, स्वयं सेवकों में सूरज देव साव, राजीव कुमार बाउरी, प्रकाश कुमार, सुभाष कुमार, अमीत कपड़दार, नरेंद्र चौहान, निधि कुमारी, रूकसार प्रवीण, मिलन कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल, जागृति कुमारी, सुमीत सिंह, सुनैना कुमारी, अंजली भोक्ता, शहजादी सहगूफा, सुमीत कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, मो. दिलबर, तस्लीम अख्तर आदि की अहम भूमिका रही।

 42 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *