बदलो बिहार न्याय यात्रा द्वारा मालीपुर में जनसंवाद का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मधुबनी जिला के हद में बेनीपट्टी से बीते 16 अक्टूबर से शुरू भाकपा माले मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा 21 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के हद में कल्याणपुर पहुंचा।यहां भाकपा माले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने पदयात्री को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के मालीपुर में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि एक समय समस्तीपुर चीनी मिल, ठाकुर पेपर मिल आदि समस्तीपुर का पहचान था। भविष्य में यहां नया फैक्ट्री, कल-कारखाना, उद्योग-धंधा लगाना तो दूर, पूराने सारे कल-कारखाने बंद हो गये।

उन्होंने कहा कि मधुबनी, दरभंगा की तरह समस्तीपुर भी बाढ़-सुखाड़-जल जमाव से परेशान है। खेती तबाह है। मजदूरों को बेटे की शिक्षा, बेटी का विवाह, परिवार के भरण- पोषण के लिए दूसरे राज्यों एवं देशों का रूख करना पड़ता है। विगत दो-तीन दशकों से इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पहले राजनीति का मुद्दा विकास हुआ करता था, लेकिन भाजपा ने अब धर्म को मुद्दा बना दिया है। भाजपा का नफरती अभियान देश के शांति-सद्भाव को खतरे में डाल दिया है। इसलिए भाकपा माले ने मुद्दें-विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेगी।

भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव ने सभी गरीबों को गरीबी का प्रमाण-पत्र देने, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लघु उद्यमी योजना के तहत सभी 94 लाख अति निर्धन परिवारों को 2-2 लाख रूपये का अनुदान राशि देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने एवं अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, भूमिहीन को 5 डीसमल जमीन एवं पक्का मकान देने आदि को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान उपस्थित जनसमूह से किया।

मौके पर पदयात्री शनिचरी देवी, साधना शर्मा, मो. जमालुद्दीन, अशोक पासवान, पप्पू पासवान, देवेंद्र कुमार, रंजीत राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, लोकेश राज, रौशन कुमार, दीपक यदुवंशी समेत महेश कुमार, खुर्शीद खैर, सुखलाल यादव, ललन कुमार, मुरली झा, अमित कुमार, चंद्रवीर कुमार आदि उपस्थित थे। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने की।

अंत में एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 27 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आहूत विकास सम्मेलन में बड़ी संख्या में जन भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का आह्वान किया गया।

 59 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *