एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सभी निर्वाची पदाधिकारी, डीआइओ, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 21 अक्टूबर को कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन किया गया।
जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 21 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट का पहला कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन एनआइसी स्थित सभागार में किया।
बताया जाता है कि रेंडमाइजेशन से पूर्व, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। रेंडमाइजेशन में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों यथा गोमियां, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 1581 मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया है।
बोकारो जिले में स्थापित कुल 1581 मतदान केन्द्रों के लिए 1896 बीयू, 1896 सीयू एवं 2054 वीवीपैट (रिजर्व समेत) आवंटित किया गया है। दूसरे, रैंडमाइजेशन में बूथवार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गोमियां सह अपर समाहर्ता (एसी), निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल कांग्रेस, झामुमो, भाजपा, राजद, सीपीआइ (एम), आजसू आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
45 total views, 2 views today