प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। विधानसभा आम चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही बोकारो जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में 20 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, एसपी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आदि ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए जिले के सीमावर्ती आइईएल थाना गोमियां चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारीयों ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें।
स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पुलिस अधीक्षक डीडीसी, एसी, एसडीओ बेरमो आदि पदाधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक छोटे – बड़े – लक्जरी वाहनों की जांच की। वाहनों के डैस बोर्ड, डिक्की आदि की जांच की गई। इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी निर्देश दिया।
188 total views, 2 views today