ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट बस स्टैंड के समीप 17 अक्टूबर को नाई समाज की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कमल ठाकुर ने की।
आयोजित नाई समाज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति प्रत्येक शनिवार को सैलून दुकान बंद रखा जाएगा। कहा गया कि किसी पर्व त्यौहार में शनिवार को सैलून खोले जाने की बात पर समाज के पदाधिकारी के निर्णय और विचारों के उपरांत खोला जा सकेगा।
बैठक में मनोज कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, विंदेश ठाकुर को सचिव एवं पप्पू ठाकुर को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चयन किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा विष्णु ठाकुर, मधु ठाकुर, प्रदीप ठाकुर सहित सभी ने एक स्वर में कहा कि आगामी माह विधान सभा का चुनाव है। सभी दलों के नेताओं के द्वारा नाई जाती को उपेक्षित कर चलते रहे है।
इस बार जो भी दल के नेता हमारी हक और अधिकार की बात करेगा नाई समाज उसी का समर्थन करेगा। साथ ही बताया गया कि बहुत जल्द अनुमंडल स्तर की बैठक तेनुघाट में नाई समाज के द्वारा की जायेगी और आनेवाले चुनाव की भी चर्चा की जाएगी। मौके पर लाल बहादुर शर्मा, सुरेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, साधु ठाकुर, पवन ठाकुर, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार सहित दर्जनों नाई समाज के गणमान्य उपस्थित थे।
131 total views, 2 views today