एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर बढ़ती जनसंख्या, खाद्यान्न संकट व उपाय विषय पर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो में 16 अक्टूबर को एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज के जंतु विज्ञान सभागार में प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर बढ़ती जनसंख्या, खाद्यान्न संकट एवं उपाय विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस भूखों के लिए खाद्य सुरक्षा व् पौष्टिक आहार की आवश्यकता सुनिश्चित कर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि भोजन एक बुनियादी व मौलिक मानव अधिकार है। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि खाद्यान्न संकट की कमी मानव जाति को न हो पाए।
सेमिनार में आईक्यूएसी के डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि यह दिवस महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से मुक्ति और एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आमजनों को जागरूक बनाना है। कहा कि संतुलित भोज्य पदार्थ अच्छी सेहत के लिए अनिवार्य है। जबकि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि किसी भी विकासशील देश के लिए विश्व खाद्य दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है। कहा कि यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि खाद्य व जनसंख्या के बीच संतुलन ही देश के सही विकास का ग्राफ तय करता है।
डॉ शशि कुमार ने कहा कि विश्व की जनसंख्या में हो रहे निरंतर वृद्धि व खाद्य पदार्थों के सीमित भंडार को देखते हुए खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने की जरूरत हर देश शिद्दत से महसूस कर रहा है। मोटे अनाज स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभकारी है।
सेमिनार में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया।
जिसमें जागृति कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, शहजादी सहगूफा, सुप्रिया कुमारी, आरती कुमारी, सोनु कुमार शर्मा, निधि कुमारी, आकांक्षा अग्रवाल, अमित कुमार, सुमीत कुमार सिंह आदि शामिल है। स्वयं सेवकों ने यहां संकल्प लिया कि हम सभी जंक फूड्स, पैकेट्स सामग्री से दूर रहेंगे। संतुलित भोज्य पदार्थों का सेवन करेंगे और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखेंगे। साथ हीं समाज में यह संदेश भी देने का कार्य करेंगे।
बताया जाता है कि द्वितीय सत्र अनुदीप फाउंडेशन द्वारा स्किल एंड कैरियर डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें कुंदन कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार, जय प्रकाश, मो. ईमवार आदि द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को रोजगार से जोड़ने हेतु स्किल्स और कैरियर डेवलपमेंट पर अपना संबोधन रखा। मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुण रंजन ने किया।
एकदिवसीय सेमिनार कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ बासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, प्रोफेसर विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, अनुदीप फाउंडेशन के सदस्य गण, कॉलेजकर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदू, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्य, छात्र छात्राएं व् एनएसएस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
123 total views, 2 views today