एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में 16 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग की सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में डीडीसी ने राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। इसके अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है।
चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, नाम निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि एक नवंबर, मतदान की तिथि 20 नवंबर एवं मतगणना की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही पूरे बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गया है।
उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, जुलूस, सभाएं, रैली सहित निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अक्षरशः अनुपालन पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में सभी पार्टी प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने, मस्जिद, चर्च, मंदिर या अन्य पूजा स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिये मंच के रूप में नहीं करने, व्यक्तियों के घरों के सामने धरना-प्रदर्शन नहीं किए जाने आदि जैसे विषयों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की विस्तृत जानकारी दी। यहां पार्टी प्रतिनिधियों को इससे संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अध्ययन स्वयं कर लें तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में कई सवाल – जवाब भी किए गए। जिसका पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार क्रमवार जवाब दिया। साथ ही, अगर अभी भी किसी का मतदाता सूची में नाम नहीं है, तो उन्हें फार्म छह भरने को लेकर प्रेरित करने को कहा।
बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, आजसू पार्टी, नेशनल पिपुल्स पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today