ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा 15 अक्टूबर को बिजली बील माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी जसू श्रीवास्तव, शालिग्राम प्रसाद सहित लगभग 50 ग्रामीणों का बकाया बिजली बिल को ऊर्जा विभाग द्वारा समाप्त किए जाने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर तेनुघाट पंचायत सचिवालय परिसर में उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने के राज्य सरकार के इस कार्य से उनके पंचायत क्षेत्र की जनता काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि तेनुघाट के लगभग 500 रहिवासियों का बकाया बिजली बिल माफ किया गया है। उन्हें भी शीघ्र प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
184 total views, 1 views today