रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के 44वें बीडीओ के रूप में 10 अक्टूबर को नम्रशा जोशी ने पदभार ग्रहण कर योगदान दिया दी। निर्वतमान बीडीओ अनिल कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश रहिवासी नये बीडीओ नम्रता जोशी इससे पूर्व बंदगांव बीडीओ थी। वे पूर्व में रामगढ़ एवं बरकट्ठा प्रखंड में बीडीओ के रूप में सेवा दे चुकी है।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक देवानंद चौधरी, मनरेगा बीपीओ पवन कुमार, भुवनेश्वर तुरी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी योगेश्वर मांझी, जन सेवक, पंचायत सचिव अर्चना कुमारी, गौतम कुमार मांझी, धरनीधर सिंह, रेखा कुमारी, इमरोज़ अंसारी, कनीय अभियंता, डाटा इंट्री ऑपरेटर दिनेश कुमार महतो, सुरेश कुमार आदि अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद थे।
176 total views, 1 views today