सदर अस्पताल में जन्म लेनेवाली चार बेटियों का डीसी व् डीडीसी ने किया स्वागत

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बिटिया हैं अनमोल रत्न, इसको तुम अपनाओं। बोझ नहीं होती है दुनिया को बतलाओं। बेटी को बचाएं, समाज को सशक्त बनाएं इसी उद्देश्य को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) के पहल पर जिला समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल बोकारो में 9 अक्टूबर को जन्म लेने वाली चार बेटियों का जन्मोत्सव ढ़ोल नगारों, सोहर गान के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त बोकारो ने किया। मौके पर उपायुक्त ने बेटियों के अभिभावकों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यहां डीसी ने कहा कि जहां बेटी का सम्मान होता है, उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में बेटी का अनादर होता है, वह घर नर्क के समान होता है। इसलिए बेटी को बोझ नहीं समझे।

वहीं, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने अभिभावकों को पगड़ी पहनाई। उन्होंने क्रमवार बेटियों के अभिभावकों का नाम जाना। नवजात बेटियों के नाम की जानकारी ली। उन्हें गिफ्ट हैंपर, बेबी किट, मां बेटी के लिए वस्त्र, मिठाई आदि भेंट किया। इस दौरान पारंपरिक तरीके से ढ़ोल नगाड़ा बजाया गया। ट्रांसजेंडर राजकुमारी देवी द्वारा सोहर गीत अरे बिटिया के बुरा नहीं मानों, खुशी खुशी पियरी पहनावों, खुशी खुशी हसुली पहनावें उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में सभी बेटियों को आर्शिवाद दिया।

मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आपके घर बेटी आईं हैं, खुशियां मनाएं। पुरानी सोच को बदलें। अब स्थिति बदली है। कहा कि आज आम और कामकाजी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही है। अब बेटियां बोझ नहीं है। बेटी जिस घर में आती है वहां हजारों खुशियां लाती है। उन्होंने अभिभावकों को बेटियों के जन्म होने पर गर्व करने एवं अपने आस – पास के रहिवासियों को भी ऐसा सोचने के लिए प्रेरित करने को कहा।

उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि अगर कहीं कोई लिंग भेद का जांच कर रहा है, तो प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। डीडीसी ने कहा कि आपके घर बेटी जन्म ली है, उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि एक बेटी सात परिवारों को सवांर देती है। उन्होंने बेटा बेटी में भेद भाव नहीं करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बेटी बचाओं का संकल्प दिलाया।

मौके पर सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अपस्ताल उपाधीक्षक, पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम, डीडीएम आदि उपस्थित थे।

 74 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *