एन. के. सिंह फुसरो (बोकारो)। पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने 8 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में राम बिलास प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय सबसे पहले विद्यालय के संस्थापक स्व.राम बिलास सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने छात्र संवाद में भाग लेकर बच्चों और विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली।
पूर्व सांसद पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरे पिता स्व. कृष्ण मुरारी पांडेय यहां के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके है। वे यहां का समस्या जानने आये है।
उन्होंने प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद से विद्यालय में झाड़ियां की सफाई कराने को कहा, ताकि सांप आदि विषैले जीव से छात्र-छात्राओं को कोई खतरा न हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि स्कूल, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा होता है, इसलिए यहां कोई जात-पात की बात नहीं होनी चाहिए। इससे समाज बंटता है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक और छात्रों से मिली समस्याओं की जानकारी के बाद उन्होंने विद्यालय के लिए एक स्कूल बस की मरम्मत कर चलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने अपने निजी मद से यहां आजीवन सफाई कर्मी रखकर स्कूल का ऑफिस और शौचालय की नियमित सफाई कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने का आश्वासन देते हुए फोन पर प्रखंड कार्यालय कर्मी को भेज कर वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य समस्याओं की सूची विद्यालय प्रबंधन से मांगा। जिसे यथा संभव पूरा करने का आश्वासन दिया।
छात्र संवाद में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक विनोद कुमार सिंह, रामाशीष चौधरी, शशिकांत पांडेय, पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, कुमारी निधु आदि शामिल थे।
54 total views, 2 views today