प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में 7 अक्टूबर को पंचायत समित सदस्यों ने एक दिवसीय धारना देकर भ्रष्टाचार का जमकर विरोध जताया गया। इसे लेकर 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धारना दिया गया।
धारना के पूर्व बगोदर स्थित एफसीआई गोदाम से प्रतिवाद मार्च निकाल कर जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां प्रखंड सह अंचल कार्यलय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने 14 सूत्री मांग पत्र भी सौंपे जिसमें पंचायत समिति सदस्यों को पुर्ण अधिकार दिया जाय। मासिक बैठक में लिये गए प्रस्ताव को अगले बैठक तक निष्पादित कर जबाब उपलब्ध कराया जाय।
अबुवा आवास में हो रही धांधली की जांच अविलंब हो, उसके बाद ही पैसे की भुगतान हो। तमाम विकास योजनाओं में मुखिया के द्वारा पंचायत समिति सदस्य को दरकिनार कर योजनाओं में अनियमयता की जाती है। मुखिया द्वारा मासिक कार्यकरणी बैठक में लिए निर्णय की कॉपी प्रमुख को उपलब्ध कराया जाय। पंचायत सचिवालय में ही जनता को असानी से काम हो, प्रखंड कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं में पंचायत समिति सदस्य का हस्ताक्षर कॉलम हो, ताकि मनमानी का मौका नही मिले।
अबुवा आवास सर्वजनिक हो, ताकि भ्रष्टाचार को बढावा ना मिले सहित अन्य मांगे शामिल है। धरना कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य बशारत अंसारी, निखत परवीन, उमेश महतो, गौतम महतो, गौतम कुमार, प्रियंका कुमारी, गुडिया देवी, सिफा एहसान, फिरदोस आलाम, तालेश्वर महतो, कुंती वर्मा, पशुपति शर्मा, हमराज महतो, संजिदा बेगम, नसीम अंसारी, प्रेम साहु, इस्तियाक अंसारी, प्रवीन महतो सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजुद थे।
52 total views, 2 views today