नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए के. बी. कॉलेज एनएसएस के दस स्वयंसेवकों का चयन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के दस स्वयं सेवक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए चयनित किए गये हैं। उक्त जानकारी कॉलेज के एसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने 5 अक्टूबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

विज्ञप्ति में बताया गया कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के अंतर्गत के. बी. कॉलेज बेरमो के पांच पुरुष, पांच महिला स्वयं सेवकों समेत टीम लीडर के रूप में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार का चयन किया गया।

कहा गया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने हरियाणा के चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी में आगामी छह से बारह नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयन किया गया है। जिसमें विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी से एकमात्र के. बी. कॉलेज बेरमो को नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्राप्त हुआ है।

उक्त सात दिवसीय शिविर में देश के 12 राज्यों के 200 एनएसएस स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे। झारखंड राज्य के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व के. बी. कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक करेंगे। ज्ञात हो कि, नेशनल इंटीग्रेशन कैंप की अवधि सात दिनों की होती है, जिसमें दिन रात बोर्डिंग और लॉजिंग की सुविधा होती है।

विबीएम कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह, प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मासूफ अहमद, यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने केबी कॉलेज के चयनित सभी स्वयं सेवकों को कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामना दी है।

कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उक्त यूनिवर्सिटी से के बी कॉलेज एनएसएस ईकाई को नेशनल कैंप के लिए अनुमति मिलना ईकाई और पूरे कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में भागीदारी से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि नेशनल इंटीग्रेशन कैंप से स्वयं सेवकों को सांस्कृतिक, शैक्षिक, शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों को नेतृत्व कौशल, अनुशासन और टीम वर्क के गुण विकसित करने का मौका मिलेगा। कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने एनएसएस ईकाई को अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

 92 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *