एएडीओसीएम परियोजना में इनमोसा की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में 5 अक्टूबर को इनमोसा की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा संचालन शाखा सचिव जयराम सिंह ने किया।

आयोजित बैठक में माइनिंग स्टाफ ने मुख्य रूप से कोल माइंस में सुरक्षित प्रणाली अपना कर बेहतर उत्पादन कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही एक मत से कहा कि प्रबंधन को भी माइनिंग स्टाफ की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।

बैठक को संबोधित करते हुए इनमोसा ढोरी क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन नीति में किए जा रहे बदलाव से माइनिंग स्टाफ में रोष उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।

मौके पर क्षेत्रीय सचिव सिंह के अलावा संगठन सचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, उप सचिव प्रमोद कुमार, जयराम सिंह, आनंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मनोहर, श्रीराम, जितेंद्र, उदय सिंह, सुमन पांडेय, विनोद सिंह, अशोक सरकार, विनय, ऋषिकेश, प्रशांत मंडल, राज किशोर, राजेश रोशन, राजेश पांडेय, महेश हांसदा, मनोज कुमार, शशि रंजन सिंह, विनोद नोनिया, दीपक, मोहित, लक्ष्मण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 80 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *