एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में बीते 3 अक्टूबर को ब्लॉस्ट फर्नेस क्रमांक वन की कामिसनिंग की गई, जिससे हॉट मेटल का उत्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार बीएसएल पिछले 52 वर्षो से इस फर्नेस से 33.9 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन किया हैं, जो देश की प्रगति मे बड़ा योगदान साबित हुआ है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मानने के लिए 3 अक्टूबर की संध्या 7 बजे मां काव्या डेकोरेटर्स के सहयोग से एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (एस आर यू) पी. के. रथ, (बी जी एच प्रभारी) बी बी करुणामय और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह की उपस्थिति में संयंत्र के वरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर निदेशक बोकारो स्टील प्लांट बीरेंद्र कुमार तिवारी ने विडियो संदेश के माध्यम से बलास्ट फर्नेस की पूरी टीम को साधुवाद दी और सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के साथ अधिकतम उत्पादन की प्रेरणा दी।
60 total views, 1 views today