मां दुर्गा के जय घोष से गूंज उठा पूरा तेनुघाट का इलाका

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट और आसपास में विभिन्न दुर्गा मंदिरों में 3 अक्टूबर को विधिवत कलश स्थापना के साथ आचार्यों द्वारा मां भगवती की प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजन व श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुगण उपस्थित होकर माँ शैल पुत्री की पूजा की। इस क्रम में तेनुघाट के छोटा चौक, छाता चौक, मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 सहित पूरे क्षेत्र में कलश स्थापन के साथ ही नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र की विधिवत शुरुआत हो गई है। सभी सार्वजनिक श्रीदुर्गा मंदिर में पुजारी द्वारा निर्धारित समय पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन की गई एवं प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजन अनुष्ठान उपरांत प्रथम दिवसीय श्रीचंडी पाठ विधिवत प्रारंभ हुई।

इससे पूर्व 3 अक्टूबर की सुबह दामोदर नदी से स्थानीय बालिकाओं द्वारा जल भरकर दुर्गा मंडप स्थित पूजा स्थल में कलश लाया गया। जिसे पूरे तेनुघाट का भ्रमण कर दुर्गा मंडप में रखा गया।

माता के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री पूजनोत्सव के अवसर पर स्थान रहिवासी शुभम श्रीवास्तव, शालिग्राम प्रसाद, आनन्द श्रीवास्तव, पंकज सिंह, शंकर ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, शशि मिश्रा, बिहारी श्रीवास्तव, अनील कुमार, उदय सिंह, दीपक ठाकुर, छोटी रजक, मुन्ना श्रीवास्तव, कनक कुमार, सागर सिन्हा, सोंटी कटरियार, सुजाता कुमारी, राहुल श्रीवास्तव, माखन अग्रवाल, सोनू कुमार, छोटू कुमार सहित मुहल्ले के अनेकों श्रद्धालु पूजा में सक्रिय नजर आए।

 99 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *