राज्य के सत्ताधारी और विरोधी दल के गलियारे में हलचल तेज
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना में वेटनरी कॉलेज प्रांगण में आयोजित जन सुराज स्थापना दिवस के अवसर पर जन सुराज से जुड़े हजारों कार्यकर्ता और नेता पहुंचे।
जानकारी के अनुसार राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मोतिहारी के भीतहरबा आश्रम से पूरे बिहार के गांव की पदयात्रा शुरू की थी और रहिवासियों को वर्तमान राजनीतिक दलों द्वारा जनता के शोषण और बिहार की दुर्गति पर ध्यान आकृष्ट किया था।
आज का सम्मेलन पटना में जन सुराज दल की स्थापना को लेकर था। जन सुराज का एक राजनीतिक दल के रूप में जन्म हुआ। इसके पहले कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती जो बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और भारतीय विदेश सेवा के वरीय सदस्य के रूप में चार देशों में भारत के राजदूत के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं के नाम की घोषणा की गयी।
जन सुराज दल की स्थापना को लेकर सभा में रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में कहा कि बिहारवासियों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए। बिहार के जनमानस इतना सक्षम बनेंगे कि दूसरे प्रदेश के रहिवासियों की मदद करेंगे। उन्होंने वादा किया कि सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे। इसके बाद शराबबंदी को हटाएंगे।
वैशाली जिला जन सुराज की महिला अध्यक्ष अलका देवी ने पटना में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य भर से लाखो की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। सभा स्थल पर अनोखा मंच बनाया गया था, जिस पर पांच हजार से अधिक जनता को एक साथ बैठने की व्यवस्था थी। अलका देवी ने बताया कि जन सुराज पार्टी बिहार में जाति पाती की जो राजनीति चल रही है उसको खत्म करने का प्रयास करेगी।
अपने बिहार में ही बेरोजगार भाइयों के लिए कल कारखाने और शिक्षा के केंद्र खुलेंगे, ताकि वह गर्व से कहीं भी अपने को बिहारी कह सके। उन्होंने बताया कि आज जन सुराज स्थापना समारोह में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ जिले के जन सुराज के नेता कृष्ण भगवान सोनी, आशुतोष कुमार दीपू, श्वेता पांडेय इत्यादि भी अपने-अपने समर्थकों के साथ समारोह में भाग लिए। अलका देवी ने बताया कि जन सुराज महिला सुरक्षा बेहतर शिक्षा और बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में कार्य करेगी।
444 total views, 2 views today