सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण कर वैदिक मन्त्रों के साथ की गयी। इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि 2 अक्तूबर को प्रतिवर्ष महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इन दोनों महापुरुषों ने हमारे राष्ट्र को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को पोरबंदर (गुजरात) में हुआ था। पढ़ लिख कर वे वकील, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक (जो भारत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध राष्ट्रवादी आंदोलन के लिए लिखते थे) बने। उन्होंने हिंद स्वराज, सत्य के साथ मेरे प्रयोग (आत्मकथा) आदि पुस्तकें लिखी। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसी प्रकार देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्री का जन्म 2 अक्तूबर 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इन्हें प्रभावशाली नेतृत्व तथा इनके नारे जय जवान जय किसान (जिसमें राष्ट्र निर्माण में सैनिकों और किसानों दोनों के महत्त्व पर बल दिया गया था) के लिये जाना जाता है। शास्त्री जी की मृत्यु 11 जनवरी 1966 को ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में हुई। वे मरणोपरांत भारत रत्न (1966) से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे।
प्राचार्य ने कहा कि गाँधी के सत्य, अहिंसा, स्वच्छता के सिद्दांतों को समाज के समक्ष लाने हेतु इस मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसमें कक्षा 5 से बारहवीं तक के बच्चे एवं अभिभावक भाग ले रहे हैं। मिनी रन अ थोन, रन फॉर डीएवी की विधिवत शुरुआत प्राचार्य द्वारा झण्डे के इशारे पर की गयी। इस दौड़ में लगभग 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से की गयी। धावक डीवीसी काली मन्दिर होते हुए नोवामुंडी मुख्य बाज़ार तक गए तथा उसी पथ से विद्यालय लौटे।
आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 5 से आयुष झा, प्रत्युष मिश्र एवं रितेश खिलाड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 6 से रोहित, सौरभ कैरम एवं भरत क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 7 से अनुराग, अतुल और कृतीश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 8 से विराज वर्मा, शीघ्र मंडल एवं जयदीप पूर्ती क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 9 से नवीन, पार्थो और सिद्धार्थ क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 10 से पंकज ओराओं, मोहित और नमीष सिन्हा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा कक्षा 11 (विज्ञान संकाय ) से आदर्श, देवदानी और हिना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
प्रतियोगिता में कक्षा 11 (वाणिज्य संकाय से ओम महंता अव्वल आये। कक्षा 12 (विज्ञान संकाय) से ध्रुव, आशीष और अंकित क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 12 (वाणिज्य संकाय) से वेदांत सुल्तानिया, रसराज बोबोंगा एवं रोहित केराई क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। ओवर आल श्रेणी में आलोक गुप्ता कक्षा – 12 (वाणिज्य संकाय ), नूरी बिरुआ (कक्षा 8) एवं मंजीत पूर्ती (कक्षा 7 ) से क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। जबकि अभिभावक वर्ग में अलंकार देवांगन अव्वल आये।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने मुख्य अतिथि रमेश कुमार (टाटा स्टील फिटनेस कोच , स्ट्राइडर टीम) एवं टाटा स्टील कर्मी मनोज कुमार झा के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में द एनर्जी रिसर्च इंस्टिच्युट की स्थानीय इकाई द्वारा भी सहयोग किया गया। इसमें टीएसएफ की डेजी कुजुर के मागदर्शन में बच्चों ने नगर प्रभात फेरी, नुक्कड़ आदि का अयोज़न किया।
विषय के मूल में रन फॉर एनवायरनमेंट, रन फॉर स्वच्छता, रन फॉर नो प्लास्टिक, रन फॉर बायो दैवेर्सिटी के सिद्धांतों पर बल दिया गया। कार्यक्रम में ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट की स्थानीय इकाई भी सक्रिय रही। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अरबिंद ठाकुर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। मंच संचालन शिक्षक मानस रंजन मिश्र ने किया। दौड़ के पथ निर्धारण एवं अनुशाशन व्यवस्था में क्रीड़ा शिक्षक नन्द कुमार दास, प्रभारी देवेन्द्र देव के साथ मुस्तैद दिखे। प्रमाण पत्र वितरण में शिक्षक ज्योति साहू एवं काजल घोष का सराहनीय योगदान रहा। बच्चों के बीच खाद्य एवं जलापुर्ती में मुख्य लिपिक संतोष कुमार गुप्ता चतुर्थ श्रेणी कर्मचरियों के टीम के साथ मुस्तैद रहे। विशेष सहयोग शिक्षक पवित्र शंकर पात्र का रहा।
67 total views, 1 views today