प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीएम रंजय सिंहा और यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
मौके पर जीएम सिंहा ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन और उनके आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनकी अहिंसा की नीतियों, नैतिक आधारों, अद्भुत नेतृत्व क्षमता ने देशवासियों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा। उन्होंने सभी धर्मों को एक समान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों-गैर दलितों के बीच की युगों से चली आ रही खाई को पाटने पर जोर दिया।
एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि इसी प्रकार मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि शास्त्रीजी असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे। जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों को बड़ी सरलता से न सिर्फ पार किया, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा भी बने हैं।
मौके पर एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधियो में आर उनेश, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिह, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, भीम महतो, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, रंधीर सिंह आदि उपस्थित थे।
72 total views, 2 views today