एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी क्षेत्र के कोयला व्यवसायी और ट्रक मालिक ने 2 अक्टूबर को सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी से भेंट की। साथ हीं खदान से हो रहे कोयला उत्पादन को देखा। कोयला व्यवसायियों ने प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो रहा उठाव
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र के लगभग सभी परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव होता है, लेकिन इन दिनों ऑक्शन के अनुपात में कोयला उपलब्ध नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है।
कोयला व्यवसायियों का कहना है कि कोयला नहीं मिलने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पाता है। दूसरी तरफ डीओ होल्डर को उठाव नहीं होने वाले कोयले की अग्रिम जमा भी तुरंत नहीं मिल पाता हैं। हालांकि, सीसीएल प्रबंधन इस दिशा में काम कर रही है, ताकि रकम की वापसी तुरंत हो सके।
उपस्थित कोयला व्यवसायियों ने कहा कि प्रबंधन ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराये, ताकि कोयला से जुड़े सभी तरह के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। कहा गया कि ई-ऑक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है। प्रबंधन ने कोयला व्यवसायी की मांगों को पुरा करने का आश्वासन दिया।
पीओ ने कहा कि लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा। साथ ही कोयला व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर डी के सिंहा सहित नारायण महतो, अभय सिंह, छोटे सिंह आदि कोयला व्यवसायी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
91 total views, 2 views today