प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। महात्मा गांधी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर को कसमार प्रखंड के हद में पंचायत सचिवालय खैराचातर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने की।
इस अवसर पर मुखिया जायसवाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना बनाने के लिए विशेष ग्राम सभा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद रहिवासियों को इसका लाभ मिले जो लाभ से वंचित है।
उसका आवेदन ग्राम सभा के माध्यम से लिया जाता है। कहा कि पंचायत में क्या काम करना है, इससे संबंधित योजना को भी ग्राम सभा के माध्यम से तैयार किया जाता है। मौके पर ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, कर्मी और दर्जनों ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
105 total views, 2 views today