रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों द्वारा संकल्प सभा आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा कुमारी के नेतृत्व में गाँधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। डॉ रेखा कुमारी एवं पीएमडब्लू राजेश ठाकुर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुष्ठ से ग्रसित रोगियों से भेदभाव नहीं करने का शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में एपिडेमियोलॉजी कविता कुमारी, प्रयोगशाला प्रोधोगिक नरेश महतो, नवीन कुमार, भारतेन्दु हांसदा, नायनेन्दू शेखर मुखर्जी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं विभिन्न गाँव की सहिया आदि उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today